खिलेडी~~नगर मे विभिन्न संस्थाओं द्धारा ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया~~
जगदीश चौधरी (खिलेडी)6261395702~~
इस दौरान रिमझिम बारिश मे शान से तिरंगा लहराते हुए नजर आया।15 अगस्त स्वतंत्रतादिवस को लेकर विद्यालयो एवं विभागों मे कई प्रकार के आयोजनों की तैयारीया पुर्व मे ही होने लग जाती है।
इस दौरान शासकीय हाईस्कूल विद्यालय मे झंडा वंदन उपसरपंच छगनलाल पाटिदार ने किया। साथ ही नगर के ग्राम पंचायत मे झंडा वंदन सरपंच अमृत गिरवाल एवं नगर की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित (सोसायटी) मे झंडा वंदन भेरुलाल जी जागीरदार द्धारा किया गया। इस अवसर पर नगर के ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Home
धार
खिलेडी~~नगर मे विभिन्न संस्थाओं द्धारा ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया~~जगदीश चौधरी (खिलेडी)6261395702~~
Post A Comment: