खिलेडी~~नगर से 25 यात्री रामदेवरा के लिए रवाना हुए~~

जगदीश चौधरी (खिलेडी)6261395702~~

रविवार को खिलेडी श्री बाबा रामदेव मंदिर से तीर्थ यात्रा पर गये।ग्रामीणों ने यात्रीयो को विदाई दी ।

बाबा रामदेव यात्री बदनावर सातरुण्डा माता जी मंदसौर पशुपतिनाथ मंदिर भादवा माता मंदिर आवरीमाता मंदिर सावरिया जी नाथद्वारा परशुराम मंहादेव आशापुरी माता जी अोम बना के समाधि पर जोधपुर मसुरिया जी बाबा रामदेव जी के मंदिर इच्छापुर्ण हनुमान जी मंदिर खनाल वीर तेजाजी मंदिर सुरसुरा वीर तेजाजी के सुसराल पुष्कर जी चित्तौड़ महाराणा प्रताप के गड आखिरी बाबा रामदेव मंदिर खिलेडी यात्रा समाप्त की जायगी।  उक्त जानकारी घनश्याम व केलाश भुरिया ने दी।


Share To:

Post A Comment: