*मनावर ~हम कहने में नही करने में ज्यादा विश्वास रखते है विधायक डाँ हीरालाल अलावा*~~
*2019 विधानसभा सत्र में 56 सवाल पूछे गये जागरुक विधायक अलावा द्वारा*~~
*मनावर को जिला बनाने की मांग रखेगे सीएम के सामने*~~
निलेश जैन मनावर ~~
विधायक डाँ हिरालाल अलावा द्वारा मनावर उमरबन विधानसभा क्षेत्र में जनसमस्या एवं आदीवासी समाज के विकास हेतु विधानसभा 2019 के जुलाई सत्र की रिपोर्ट में बताया कि विधानसभा के कुल 60 प्रश्नो में से 56 प्रश्न और फरवरी माह के कुल 12 प्रश्नो में से 9 प्रश्न अपनी ही सरकार से पूछे और बाकी 4 प्रश्न भी कुछ करणो से रिजेक्ट कर दिए गए। विधायक डाँ हीरालाल अलावा ने बताया कि विधानसभा में अपनी ही सरकार में पांचवी अनुसूचि, पैसा कानून,वनाधिकर कानून पर अपनी आवाज उठाई , आदिवासी क्षेत्रों में पलायन, कुपोषण और ग्रामीण क्षेत्रों में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार का ध्यान आर्कषित कराया गया। विधायक ने कहा कि समाज के हित के लिये मैं सदैव आगे रहुगा। आपने कहा कि हमारे समाज में कुछ लोगो को समाजहीत करना नही आता है सिर्फ अफवाह फैलाना आता है। कहा कि सबसे बड़ी बात प्रदेश के 47 आदिवासी विधायको में सबसे ज्यादा सवाल पूछे विधानसभा में गंभीर मुद्दों पर प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित कराया गया। विधायक ने कहा अभी तो सिर्फ 2 सत्र ही हुवे है जिसमें एक सत्र 3 दिवसीय रहा और दूसरा सत्र 10 दिवसीय फिर भी मैने अपनी आवाज पेरे जोर से ऊठाई। विधायक अलावा ने कहा कि मनावर को जिला बनने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करेगे। ज्ञात है कि विधायक की विशेष पहल पर मनावर सामुदायिक स्वास्थ केन्द पर डिजीटल एक्सरे मशीन की सुविधा शीघ्र मिलने वाली है।आदीवासी क्षेत्रों में विकास कार्य हम कहने में नही करने में ज्यादा विश्वास रखते है ।
Home
धार
*मनावर ~हम कहने में नही करने में ज्यादा विश्वास रखते है विधायक डाँ हीरालाल अलावा*~~
*2019 विधानसभा सत्र में 56 सवाल पूछे गये जागरुक विधायक अलावा द्वारा*~~
*मनावर को जिला बनाने की मांग रखेगे सीएम के सामने*~~
निलेश जैन मनावर ~~
Post A Comment: