राजपुर/,बड़वानी ~राष्ट्र में सुख, समृद्धि व खुशहाली की स्थापना के लिए बड़वानी के  विभिन्न स्थानों में पार्थिव शिवलिंगपूजन सम्पन्न~~



राजपुर/,बड़वानी ~राष्ट्र में सुख, समृद्धि व खुशहाली की स्थापना के लिए बड़वानी के  विभिन्न स्थानों में पार्थिव
शिवलिंगपूजन सम्पन्न करवाने के बाद साध्वीश्री अखिलेश्वरी दीदी मां ने   हटकेश्वर भोलेनाथ समिति ,मन्दिर ,राजपुर के साथ में स्थानीय मन्दिर हटकेश्वर जी में में क़रीब 11 हजार बिल्वपत्र व गुलाब पुष्पों द्वार पूजन व अभिषेक करवाया।

जैसा की  हमे पिछले एक पखवाड़े से ज्ञात है कि  दीदी मां के सानिध्य में जुलवानिया,अंजड़ बड़वानी के साथ पिपरी ( बोरलाय) में समस्त भक्तो द्वारा करीब कई हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण पूजन व अभिषेक कर माँ नर्मदा में विसर्जन हो रहा था। और भगवान शिव की भक्ति ध्यान व सेवा के उनकी कृपा को प्राप्त किया जा रहा था। अमावस्या से एक दिन पहले साध्वी जी ने भक्त समिति हटकेश्वर भोलेनाथ के सदस्यों  के साथ करीब तीन घण्टे का रुद्राभिषेक किया गया । उसके पश्चात  पुनः पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान के लिए वे राजस्थान के लिए प्रस्थान किया ,जहां पर अमन परिवार जे सानिध्य में बहुत से स्थानों पर पार्थिवपूजन करवाया जाएगा ।
अनमोल समाचार
लक्ष्मण  राणावत


Share To:

Post A Comment: