शाजापुर /कालापीपल में पदस्थ आरक्षक ने की पत्रकार से अभद्रता,~~

पत्रकारों ने आरक्षक के खिलाफ खोला मोर्चा~~

कालापीपल(अनिल शर्मा) :



कालापीपल के राज कॉलोनी के रहवासियों द्वारा कॉलोनी तक पहुंचने के लिए रास्ते को लेकर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया जा रहा था । इस बीच पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर मार्ग को खुलवाने के प्रयास किए जा रहे थे उक्त घटना का कवरेज करने के लिए स्थानीय मीडिया कर्मी भी पहुंचे हुए थे, तभी थाने में पदस्थ आरक्षक संजय मीणा 113 द्वारा वर्दी का रौब दिखाते हुए आम लोगों की तरह ही पत्रकारों से भी अभद्र व्यवहार किया गया। सह पुलिसकर्मियों द्वारा भी उक्त आरक्षक को बताया गया कि, ये मीडिया के साथी है इनसे ऐसा व्यवहार ना करें, बावजूद उसके वर्दी की गर्मी दिखाते हुए लगातार बदतमीजी करते हुए कहा कि मैं किसी से नहीं डरता जब पत्रकारों ने बात करना चाहा तो कहां की मैं कलेक्टर से भी नहीं डरता। आपको जिससे  मेरी शिकायत करनी है करें। मामले की जानकारी जैसे ही अन्य पत्रकारों को लगी सभी साथियों द्वारा मिलकर उक्त आरक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। क्योंकि मीडिया भीड़ का हिस्सा नहीं है। स्थानीय मीडिया के बंधुओं द्वारा उक्त मामले को लेकर थाना प्रभारी रमेश चंद्र अवास्या को लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है साथ ही पुलिस अधीक्षक से भी फोन पर चर्चा कर मामले से अवगत कराया गया है। इस मौके पर जसपाल सिंह गुरुदत्ता, बबलू जायसवाल, सुनील मेवाडा, अनिल शर्मा, सोनू सोनी, संदीप गहलोत, भगवान सिंह अहिरवार, सनी गुरुदत्ता देवेंद्र सिंह पाहुजा, सोहन दीक्षित पत्रकार  साथी मौजूद रहे।


Share To:

Post A Comment: