बड़वानी /पानसेमल तेंदुए ने फिर एक व्यक्ति को बनाया अपना शिकार,~



खेतिया पानसेमल वनपरिमंड़ल परिक्षेत्र में तेन्दुए के आतंक से ग्रामीणों मे दहशत का माहोल
पांनसेमल के पास ग्राम आमदा मे घर के बहार सो रहे एक व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर दिया शिवदास नामक व्यक्ति को उठाकर ले गया तेंदुआ,आदमी के साथ बकरी को भी बनाया शिकार,
जिसको गंभीर अवस्था मे पानसेमल स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया
            गौरतलब हो की यहा एक सप्ताह मे ये तीसरी बडी घटना है इंदौर की रेस्क्यू टिम के पानसेमल पहुचने के बाद की ये घटना हैं
एसे मे वन विभाग की कार्यवाही पर सवाल उठने लगे।


Share To:

Post A Comment: