बड़वानी~प्रायवेट भवनो में चल रहे आंगनवाडियो को समीप के शिक्षण संस्थानो में स्थानांतरित करने का प्लान बनाया जाये - कलेक्टर श्री तोमर~~
बड़वानी / जिले में ऐसी आंगनवाड़ी जो अभी किराये के भवन में चल रही है। उन्हें समीप के शासकीय शिक्षण संस्थान के अतिरिक्त कक्षो में संचालन का प्लान बनाया जाये। जिससे आंगनवाड़ियो का संचालन बिना किसी व्यवधान के हो सके ।
कलेक्टर श्री अमित तोमर ने सोमवार को आयोजित समय-सीमा बैठक के दौरान महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील सोलंकी एवं डीपीसी श्री संजय तोमर को निर्देशित किया कि वे संयुक्त रूप से बैठकर उक्त व्यवस्था बाबत विस्तृत कार्य योजना बनायेंगे । जिससे स्थानान्तरित होने वाली आंगनवाड़ियो के संचालन में कोई परेशानी न आये । साथ ही कलेक्टर ने श्री सोलंकी को निर्देशित किया कि वे प्लान बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखे कि इस परिवर्तन से आंगनवाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चो को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े ।
कलेक्टर ने बताया कि उक्त व्यवस्था तब तक के लिये रहेगी, जब तक आंगनवाड़ी केन्द्र का स्वयं का भवन नही बन जाता ।
खाद्य अधिकारी करेंगे राशन दुकानो का निरीक्षण
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री अमित तोमर ने जिला खाद्य अधिकारी श्री बीआर कोष्ठा को भी निर्देशित किया कि वे नवीन व्यवस्था के तहत उपभोक्ताओं को मिल रहे राशन की समस्या को जानने के लिये नियमित रूप से राशन की दुकानो का निरीक्षण करेंगे । इस दौरान उपभोक्ता से भी चर्चाकर जानकारी प्राप्त करेंगे ।
साथ ही कलेक्टर ने श्री कोष्ठा को हिदायत दी कि नवीन व्यवस्था के तहत राशनकार्डधारी किसी भी राशन की दुकान से अपना खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है। अगर इस व्यवस्था को कोई दुकानदार मानने से इंकार करता है या उपभोक्ता को यह सुविधा नही दे रहा है, तो ऐसे दुकानदारों के विरूद्ध कठौर कार्यवाही प्रस्तावित किया जाये ।
जिला अधिकारी प्रतिदिन भेजेंगे सीएम हेल्पलाईन की जानकारी
समय-सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन शाम को उन्हें वाट्शप के माध्यम से बतायेंगे कि आज उन्होने सीएम हेल्प लाईन के कितने प्रकरणो का संतुष्टि के साथ निराकरण किया है। इसके पश्चात् भी उनके विभाग में और कितने आवेदन लम्बित है, उसमें से 100 दिवस से अधिक के कितने प्रकरण है । बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियो को हिदायत दी कि वे सुनिश्चित करेंगे कि उनके विभाग में सीएम हेल्प लाईन से प्राप्त ऐसा एक भी प्रकरण न हो, जिसे समय-सीमा में अटेण्ड नही किया गया हो ।
लोकसेवा के प्रकरण में चूक पर लगेगा जुर्माना
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी विभागो के जिला अधिकारियो को पुनः स्मरण करया कि वे पूर्ण सजगता से लोक सेवा केन्द्र से प्राप्त आवेदनो में चाही गई सेवाऐं निर्धारित समय-सीमा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। अन्यथा की स्थिति में उन पर जुर्माना लगाकर आवेदक को उक्त राशि क्षतिपूर्ति बतौर उपलब्ध कराई जायेगी ।
Home
बड़वानी
बड़वानी~प्रायवेट भवनो में चल रहे आंगनवाडियो को समीप के शिक्षण संस्थानो में स्थानांतरित करने का प्लान बनाया जाये - कलेक्टर श्री तोमर~~
Post A Comment: