खिलेडी~~ नवयुवा मित्र मंडल के सदस्यों का एक दल सोमवार को मां भगवती माता मंदिर से पैदल पावागढ़ के लिए रवाना हुआ~~
जगदीश चौधरी (खिलेडी)6261395702~~
मां भगवती माता मंदिर से पुजन पाठ कर 22 सदस्यों का दल रवाना हुआ। दल मे राजपालसिह, पवन जागीरदार, सजय मुकाति,महेश मुकाति,राजु मुकाति,गोतम,राहुल ,लोकेश बैरागी,कृष्ण,पुनमसिह,काना पटिदार,श्री राम,जीवन,प्रदिप, घनश्याम,गोपाल,अशोक आदि शामिल है।
ग्रामीणों ने दल का स्वागत कर रवाना किया यात्रियों का पहला पढाव राजगढ़ मे होगा। यात्री 300 कि.मी. की पैदल यात्रा करेगे।
Home
धार
खिलेडी~~ नवयुवा मित्र मंडल के सदस्यों का एक दल सोमवार को मां भगवती माता मंदिर से पैदल पावागढ़ के लिए रवाना हुआ~~जगदीश चौधरी (खिलेडी)6261395702~~
Post A Comment: