बड़वानी~वीआईपी रोड़ के दोनों किनारों एवं पहाड़ियों पर लगाये गये 3500 से अधिक पौधे ~~
बड़वानी /बुधवार को कलेक्टर श्री अमित तोमर, जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर की उपस्थिति में राष्ट्रीय सेवा योजना के 3500 से अधिक स्वयं सेवकांे, शासकीय कर्मियों ने वीआईपी रोड़ के दोनों किनारों एवं धोबड़िया तालाब सहित आसपास की पहाड़ियों पर 3500 से अधिक पौधों का रोपण किया। इस रोपण की खास बात यह थी कि सड़क के किनारे लगाये गये समस्त पौधे 5 फीट से अधिक उंचाई के है।
बुधवार की प्रातः 10.30 बजे के पूर्व कलेक्टर श्री अमित तोमर, महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आरएन शुक्ला, एसडीएम श्री अभयसिंह ओहरिया, तहसीलदार श्री राजेश पाटीदार, रासेयो के जिला संगठक डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी, डाॅ. रूपसिंह मुजाल्दा, नर्मदा कान्वेंट तथा वैष्णवी विद्या विहार स्कूल के स्वयं सेवकों ने अपनी संस्था के श्रीराम यादव, श्री धीरेन्द्र ठाकुर, श्री भूपेन्द्र यादव के साथ मिलकर वीआइपी रोड़ के किनारे एवं पहाड़ियों पर पौधों का रोपण कर, उन्हे बड़ा करने की शपथ ली।
पौधारोपण मंे शासकीय महिला कर्मियों, पटवारियों एवं रासेयो की बालिकाओं ने भी बढ़चढ़कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
Post A Comment: