*मनावर  ~समीप ग्राम बालिपूर में 16 जूलाई को मनाई जायेगी गुरु पूर्णिमा महात्सेव*   ~~                                 

*कई प्रदेशों से पहुचेगे गुरु भक्त*~~        

निलेश जैन मनावर  ~~



समीप ग्राम बालिपूर के मां अंबिका आश्नम श्री धाम में ब्रह्मलीन संत गजानंन जी महाराज बाबा बालिपूर में 16 जुलाई मंगलवार को संत योगेश जी महाराज सुधाकर जी महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ बाबा के अनुयायियों द्वारा मनाई जायेगी । आश्रम के संत योगेश जी महाराज ने बताया ग्राम बालिपूर में प्रातः 9 बजे गुरु पालकी तथा चरण पादुका की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा विशाल भंडारा का आयोजन प्रात: 11 बजे से रात्रि 3 बजे तक चलेगा। साथी ही भक्ति एवं गुरु भजनों का भी विशाल आयोजन रखा गया है । भव्य शोभायात्र ग्राम के हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना कर प्रारंभ कि जायेगी । संत योगेश जी महाराज ने कहा कि यात्रा पूरे ग्राम में भ्रमण पश्चात अंबिका आश्रम पहुंचेगी । जहां यात्रा का समापन होगा । आश्रम में गुरु शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 31 ग्रामों के गुरुभक्तों द्वारा पूरे वर्ष भर अखंड रामायण का पाठ किया जा रहा है । गुरु पूर्णिमा पर्व मनाने के लिए अलीराजपुर से ग्राम बालिपूर में गुरु भक्त मंडली पैदल यात्रा कर गुरु पूर्णिमा मनाने बालिपूर पहुंचेंगे । आश्रम में बाबा गजानंदजी महाराज की भक्तों द्वारा महाआरती कि जायेगी । संत योगेश जी महाराज तथा सुधाकर जी महाराज से आशीर्वाद लेने कई प्रदेशों से अनुयायि पहुच रहे है ।


Share To:

Post A Comment: