बड़वानी \अंजड़ ~शिक्षक वर्ग 1 एवं 2 के परिणाम घोषित नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा~~
अंजड़ से अमजद मंसुरी की रिपोर्ट ~~
मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता वर्ग ,,1,, एवं ,,2,, के परिणाम नही घोसित होने से नाराज उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर महोदया को दिया ज्ञापन ,बड़वानी मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2018 में पीईबी के माध्य्म से शिक्षक भर्ती वर्ग ,1 और 2, की रिक्तियाँ निकली गयी थी ।जिसकी ऑनलाइन परीक्षा फरवरी मार्च 2019 में हुई थी ।जिसके परिणाम को आज चार से 5 माह होने से नाराज बेरोजगार उम्मीदवारों ने ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर परीक्षा परिणाम जल्द से जल्दघोसित करने की मांग ज्ञापन में में शामिल प्रतिमा भावसार ,रचना कुमावत ,सपना भावसार ,कृति जाट ,व अन्य सभी उम्मीदवार सामिल थे ।
Home
बड़वानी
बड़वानी \अंजड़ ~शिक्षक वर्ग 1 एवं 2 के परिणाम घोषित नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा~~अंजड़ से अमजद मंसुरी की रिपोर्ट ~~
Post A Comment: