*मनावर~ नगर के सोना चांदी व्यापारी श्री रामगोपाल जी सोनी का निधन~~
निलेश जैन मनावर ~~
नगर के सोना चांदी व्यापारी श्री रामगोपाल जी सोनी का निधन 14 अप्रेल रविवार को हो गया है । श्री सोनी नगर के सिल्वरश्री प्रतिष्ठान तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण सोनी के काका थे । सोनी का अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तीधाम पर किया गया । पुत्र चंदन सोनी ने मुखाग्नि दी। शवयात्रा में महेन्दसिंह परीहार, जनपद अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह मुवेल, निलेश रावका, राधेश्याम मुकाती,अनिल सोनी मोजुद थे । शवयात्रा में नगर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापारी तथा गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारों द्वारा श्रद्धांजलि गई ।
Post A Comment: