*राजनगर~ सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति हुए घायल 1 मवेशी की हुई मौत*~
राजनगर:- प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनगर विकासखंड अंतर्गत सूरजपुर रोड पर शाम 7:30 बजे के लगभग मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति बैठ कर जा रहे थे तभी अचानक सामने से भैंस आ जाने के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर भैस में लगी जिससे दुर्घटना स्थल पर ही भैंस की मौत हो गई
मोटरसाइकिल सवार पवन प्रजापति उम्र 30, बेटू प्रजापति उम्र 52 साल निवासी पहाड़ी वावन गंभीर रूप से घायल हुए 108 एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक चिकित्सालय से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया बमीठा थाना इएमटी अरुण गुप्ता पायलट संजय शर्मा ने कराई चिकित्सा सुविधा मुहैया
Post A Comment: