सेगाव~ प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*~~
✍सेगाव से संतोष गोयल की रिपोर्ट✍
सेगाव _जिले में 9 माह से 15 साल तक के बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए चलाये जा रहे मीजल्स रूबेला टीकाकरण कार्यकम के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेगांव से ब्लॉक मेडिकल अफसर डॉक्टर हरिसिंह जाटव ने झंडी दिखाकर रवाना किया ।
यह वाहन के विकाशखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर टीकाकरण अभियान का प्रचार प्रसार कर लोगो मे जनजागृति लाएगा।
इस अवसर डॉ मनीषा आरसे, डॉ कुलदीप गोयल, डॉ परवेज खान, मोनिका गुप्ता, ममता मुकाती, श्री सेवक राठौर, श्री पप्पू यादव, योगेश शर्मा, राजेश वर्मा,अविनाश सोहनी, आशीष पाटीदार मुकेश यादव उपस्थित रहे।
Post A Comment: