खण्डवा ~श्रावण मास के पूर्व खंडवा-सनावद-ओम्कारेश्वर तक मेमू ट्रेन चलाई जाए~~

रेल समिति सदस्य, चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने की रेलमंत्री से मांग व्हाया मथेला परिचालन कर सकते ~~   

खंडवा, संजय चौबे ~~


खंडवा से सनावद के बीच ब्रॉडगेज रेल पटरियों को बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। पॉवर प्लांट के लिए कोयले की रेक की आवाजाही जल्द शुरू करने की रेलवे की तैयारी चल रही है। रेलवे समिति सदस्य और चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने रेलमंत्री पीयूष गोयल, चेयरमैन रेलवे बोर्ड, महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे, मंडल रेल प्रबंधक रतलाम, सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को पत्र लिख खंडवा-सनावद-ओम्कारेश्वर तक श्रावण मास (जुलाई 19) के पूर्व इस मार्ग का रेल परिचालन पुन: प्रारंभ कर मेमू/डेमू ट्रेनें चलाने की मांग की है।                          डीआरयूसीसी सदस्य मनोज सोनी, चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष गुरमीतसिंह उबेजा, सचिव सुनील बंसल, रमेश गर्ग, कमलेश हुमड़, कमल किशोर बंसल, नरेंद्र चांडक, कमल नागपाल, गणेश कानडे आदि ने मांग की है। 1 जनवरी 2017 से इस रेल मार्ग को ब्लॉक लेकर ब्रॉडगेज का कार्य किया जा रहा है। रेलवे मथेला से निमाडख़ेड़ी-सनावद तक गति से कार्य कर रहा है। खंडवा जिले में विश्व प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंग में से एक ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित है। श्रावण मास में यहाँ लाखों की संख्या में तीर्थ यात्रियों की आवाजाही रहती है। इसलिए श्रावण मास (जुलाई 19 ) तक पूर्व खंडवा-सनावद -ओम्कारेश्वर तक यात्री गाड़ी, मेमू ट्रेनों को चलाया जाए। जिससे श्रावण मास में देशभर से दर्शन के लिए आने-जाने वाले तीर्थयात्रियों के साथ स्थानीय क्षेत्रवासियों को सहूलियत मिलेगी। जब तक खंडवा के यार्ड रिमोल्डिंग के कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक इन यात्री, मेमू ट्रेनों को दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग के खंडवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3,4,5 से परिचालन करके खंडवा से मथेला के रास्ते सनावद-ओंकारेश्वर स्टेशन तक शीघ्रता से रेल कनेक्टिविटी बहाल की जाए।


Share To:

Post A Comment: