राजोद/ रानीखेड़ी में विधायक प्रताप ग्रेवाल ने शासन की महत्ती योजना अंतर्गत छात्रों को निःशुल्क साईकल वितरण~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
शासकीय बालक उ.मा.वि.रानीखेड़ी में नवागत विधायक प्रताप ग्रेवाल ने शासन की महत्ती योजना अंतर्गत छात्रों को निःशुल्क साईकल वितरण किया।
राजोद~ नवागत विधायक ग्रेवाल ने छात्रों को किया सायकल वितरण।
शासकिय बालक उ.मा.वि. रानीखेड़ी में शासन की महती योजना अंतर्गत कक्षा 9 वी के छात्रों को निःशुल्क साईकल वितरण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नव निर्वाचित विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं जिला जनपद सदस्य श्रीमती रामकन्या दिलीप वसुनिया ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नव निर्वाचित विधायक प्रताप ग्रेवाल ने साईकल वितरित की साथ ही छात्रों को आशीर्वचन देते हुए पठन पाठन में आने वाली परेशानियों पर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्रसिंह राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी मनोहरलाल रजक, सुरेश द्विवेदी, मन्नालाल पुरोहित, हातिम बादशाह, प्रेमनारायण बैरागी, नंदराम नायमा, बगदीराम कांकर आदि के द्वारा भी उपस्थित छात्रों को आशीर्वचन कहे।
इस दौरान शाला परिवार के शिक्षकगणो के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता शिवा जी ठन्ना, विमल जैन, पवन जैन, सुनील द्विवेदी, बद्री धाकड़, जीत बैरागी, विकास सेन, दसरथ नायमा, देवेन्द्र बैरागी व पालकगण उपस्थित थे। स्वागत उद्बोधन प्राचार्य अनिल जैन ने दिया। कार्यक्रम का संचालन कैलाशचंद्र बैरागी ने व
आभार श्री मनमोहन उपाध्याय ने व्यक्त किया।
Home
धार
राजोद/ रानीखेड़ी में विधायक प्रताप ग्रेवाल ने शासन की महत्ती योजना अंतर्गत छात्रों को निःशुल्क साईकल वितरण~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
Post A Comment: