*बड़वानी~ मोबाइल एसोसिएशन यूनियन का गठन गिरते बाजार को संबल देने व्यापारियों की पहल स्थानीय व्यापारियों के हित में तय होंगे मोबाइल व सहायक उपकरणों के मूल्य~~
बड़वानी। के बावनगजा रोड स्थित राम कुलेश्वर मंदिर परिसर में आज मोबाइल व्यापारियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई।जिसमें शहर के तमाम मोबाइल दुकानदारों ने भाग लिया। बैठक में 'मोबाइल एसोसिएशन यूनियन' का गठन किया गया, जिसका उद्देश्य गिरते हुए स्थानीय मोबाइल बाजार को पुनः सशक्त बनाना और बाहरी व्यापारियों की मनमानी पर नियंत्रण स्थापित करना है।बैठक में सर्वसम्मति से अंतिमजी सोनी को अध्यक्ष, यूसुफ भाई नूरखा को उपाध्यक्ष, तथा सेफ़ी भाई जमाली को सचिव चुना गया।व्यापारियों ने बैठक में इस बात पर गंभीर चिंता जताई कि हाल के दिनों में बाहरी व्यापारी बड़वानी में आकर मनमाने रेट पर मोबाइल और उससे जुड़े सामान की बिक्री कर रहे थे, जिससे स्थानीय व्यापारियों के व्यवसाय पर सीधा असर पड़ रहा था।
रेट निर्धारण की प्रक्रिया शुरू
मोबाइल एसोसिएशन यूनियन द्वारा निर्णय लिया गया है कि अब से बड़वानी में मोबाइल और संबंधित उत्पादों के मूल्य तयशुदा रेट लिस्ट के अनुसार ही होंगे। यह दरें एसोसिएशन की सह समिति की मंजूरी से तय की जाएंगी। इससे न केवल ग्राहकों को पारदर्शी मूल्य मिलेंगे, बल्कि स्थानीय व्यवसाय को भी मजबूती मिलेगी।
बैठक में ये व्यापारी रहे विशेष रूप से मौजूद
बैठक में गौरव सोनी,राजा यादव, किशोर काग,कमल सोलंकी,शिवम कुमरावत मुख्य रूप से उपस्थित रहे
बैठक के समापन पर सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि स्थानीय मोबाइल बाजार को एकसमान रेट और संगठित प्रणाली के माध्यम से नया जीवन दिया जाएगा, जिससे ग्राहक और व्यापारी दोनों को लाभ हो।

Post A Comment: