बड़वानी~ काल भैरव अष्टमी शहर के भैरव मंदिरों में धूमधाम से मनाई~~

रानीपुरा स्थित काल भैरव मंदिर में आकर्षक श्रृंगार कर महाआरती की गई~~


दरअसल रानीपुरा स्थित अति प्राचीन काल भैरव मंदिर कब बना था यह कोई नहीं जानता । मंदिर की विशेषता है यहां जो भी श्रद्धा के साथ मांगो वह इच्छा पूर्ण होती है। काल भैरव अष्टमी पर बाबा भैरव का आकर्षक श्रृंगार किया गया । बाबा की महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।


Share To:

Post A Comment: