बडवानी~नवरात्र में न्यायधीस गण ने की महाआरती~~
नेत्रहीन गायक बालिका को प्रधान न्यायाधीश ने 5000/- की दी सहायता ~~
स्वर संगम में 41 वर्षो को साधना हे अदभुत - महेंद्र कुमार जैन प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश ~~
बडवानी । रविवार रात्रि में स्थानीय रणजीत चौक बड़वानी में आयोजित स्वर संगम गरबा मंडल बड़वानी के 41 वे वर्ष के कार्यक्रम में जिला प्रधान एवम सत्र न्यायाधीश महेंद्र कुमार जैन,विशेष न्यायाधीश रईस खान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मानवेंद्र पंवार ,अन्य न्यायाधीश गण ने महाआरती में सम्मिलित होकर अम्बे मां की सपरिवार आरती की।
सभी न्यायाधीश परिवार का स्वागत स्वर संगम के अध्यक्ष सचिन शर्मा, डॉ कुमावत, जितेंद्र जैन ने किया,इस अवसर पर थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह, यातायात प्रभारी विनोद सिंह बघेल का भी स्वागत किया गया।
*गरबों की हुई आकर्षक प्रस्तुति*
आरती पश्चात गरबों की प्रस्तुति गणेश वंदना से प्रारंभ होकर, ए गिरी नंदिनी माता स्तुति, राधा कृष्ण का होरी नृत्य, कालिका शिव का तांडव नृत्य, गुजराती डांडिया नृत्य की एक से बडकर एक प्रस्तुति नृत्य निर्देशक राहुल निमाडे के निर्देशन में बच्चो द्वारा प्रस्तुत किए गए।
अतिथि उद्बोधन में प्रधान न्यायाधीश श्री महेंद्र कुमार जैन ने कहा की स्वर संगम की 41 वर्षो की साधना सभी के लिए प्रेरणादाई है,किस प्रकार से एक परिवार के रूप में स्वर संगम गरबा महोत्सव इतने लंबे समय से माता की आराधना एक ही स्थान पर कर रहा है।इसमें स्टेज पर दो पीडिया एक साथ गायन वादन , नृत्य प्रस्तुत कर रही है।
स्वर संगम में सुर, ताल, लय,का अदभुत संगम है, गायक, गायिका ,संगीत के कलाकार जब गीत संगीत में माताजी का आलाप लेते है तो माता की भक्ति में सभी लीन हो जाते है।
कार्यक्रम निर्देशक अनिल जोशी ने बताया की
कार्यक्रम के दौरान एक नेत्रहीन बालिका कीर्ति जाधव के द्वारा गुजराती गरबा देखो फिर से नवरात्रि आ गई सुनकर सभी न्यायाधीश परिवार ने भाव विभोर होकर प्रधान न्यायाधीश श्री महेंद्र कुमार जैन तथा अन्य न्यायाधीश ने बालिका को 5000/- की राशि सहर्ष भेंट करने की घोषणा की।
स्वर संगम के संरक्षक जितेंद्र जैन,गुरमीत सिंह गांधी ने सभी न्यायाधीश गण का आभार व्यक्त किया।
*गरबों में जन समूह को दिलाई मद्य निषेध सपथ*
गरबों के दौरान सामाजिक न्याय विभाग एवम दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत उपस्थित जन समूह को आशा ग्राम ट्रस्ट के सचिन दूबे,मनीराम नायडू, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रानी पठान,शैली सोलंकी, सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर गंगराड़े द्वारा मध्य निषेध सपथ दिलाई गई।
*सामाजिक कार्यकर्ता करेंगे आरती*
स्वर संगम गरबा महोत्सव में प्रतिदिन रात्रि में महा आरती में विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाता हे इस कड़ी में सोमवार को मानसिक पुनर्वास केंद्र संचालित करने वाले श्री राजेंद्र चोकसी वाला परिवार एवम सराफा एशोषीयन के अन्य व्यापारी गण माताजी की आरती करेंगे।
Post A Comment: