बड़वानी~लायंस क्लब द्वारा करवाया गया बच्चों का नेत्र परीक्षण~~

सेवा सप्ताह के अंतर्गत की जा रही है सेवा गतिवधियां~~


बड़वानी /लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है उसी तारतम्य में लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा स्थानीय कन्या शाला में बालिकाओं का नेत्र परीक्षण किया गया । लायन राम जाट ने बताया कि लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा सेवा सप्ताह में प्रतिदिन सेवा गतिविधियां आयोजित की जा रही है । इसी के तहत सोमवार को जिला चिकित्सालय बड़वानी के सहयोग से कन्या शाला में 400 बालिकाओं का नेत्र सहायक अनिल राठौड़ द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया । 

   । 
प्रधानाचार्य सुश्री रचना पुरोहित ने बताया कि कई लायन सदस्यों द्वारा वेट मशीन लाकर बालिकाओं का वजन करके चार्ट भी बनाया गया। जिसमें जो कमजोर बालिकाएं है उनका हीमोग्लोबिन भी चेक किया गया । लायंस क्लब अध्यक्ष लायन सचिन शर्मा ने बताया कि परीक्षण में 32 बालिकाओं में नजर की समस्या पाई गई जिन्हे जिला चिकित्सालय में बुलाकर उनके नंबर के चश्मे बनाकर प्रदान किए जाएंगे । इस सेवा गतिविधि में लायंस सदस्यों के साथ स्कूल शिक्षक श्रीमती मोहिनी शुक्ला, शिक्षक श्रावण कुमार अलावा, शिक्षक दिनेश डावर आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
Share To:

Post A Comment: