बड़वानी~कलेक्टर की अपील बनी जन पहल संचेत फाउंडेशन ने सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास में दिया साउंड सिस्टम~~
बड़वानी /एक तरफ नवरात्रि पर्व पर मां की आराधना का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है वहीं कन्या रूपी शक्ति की पूजा के लिए भी जगह-जगह विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। इसी नवरात्रि में मध्य प्रदेश शासन के द्वारा शक्ति पूजा को समर्पित शक्ति अभिनंदन अभियान की शुरुआत कीगई ।जिसे जिले में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के द्वारा सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत आशाग्राम ट्रस्ट द्वारा संचालित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के छात्रावास में आवासरत मुकबधिर एवं दृष्टि बाधित बालिकाओ का पूजन कर उन्हें वस्त्र भेंट कर शक्ति अभिनंदन अभियान की शुरुआत की। इस दौरान पहल करते हुए उन्होंने आमजन से भी छात्रावास में यथाशक्ति योगदान देने के लिए अपील की जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने लगे और यहां लायंस क्लब बड़वानी एवं अंजड़, के द्वारा जहां विशेष बच्चों को स्पोर्टस सामग्री भेंट की वहीं संचेत फाउंडेशन अंजड, के द्वारा सी डब्ल्यू एस एन छात्रावास में बालिकाओं की रुचि और आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए साउंड सिस्टम प्रदान किया। जिसे पाकर बालिकाओं की प्रतिभा को मानो संगीतमई उड़ान प्राप्त हो गई। बालिकाओं ने नए साउंड सिस्टम पर सहयोगकर्ताओं को कविता सुनाकर भाव विभोर कर दिया । संचेत फाउंडेशन के द्वारा बच्चों को टॉफी एवं बिस्किट वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। कोई भी व्यक्ति अथवा संस्थान बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न दायित्व में अपनी भागीदारी प्रदान कर विशेष बच्चों के सेवार्थ सेवा प्रकल्प से जुड़ सकता है। इस दौरान संचेत फाउंडेशन के श्री संदीप भावसार, श्री विनोद कमल ,श्री अश्विन पाटीदार श्री जयदेव यादव आदि उपस्थित थे।
Post A Comment: