बड़वानी ~स्वच्छता संवाद अंतर्गत नगर पालिका में विद्यार्थियों को दिया प्रषिक्षण~~


 नर्मदा कॉन्वेंट हायर सकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थी को स्वच्छता संवाद के अंतर्गत कचरा निस्तारण केन्द्र (ट्रेचिंग गाउण्ड) पर ले जाया गया। जहाॅ पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुषलसिंह डोडवे एवं उनकी टीम के द्वारा कचरा निस्तारण की सारी जानकारी दी गई। जहाॅ विद्यार्थियों को गीला कचरा, सुखा कचरा, लोहा, प्लास्टिक, लकड़ी, पत्थर, कांक्रीट इत्यादि चीजों को पृथक-पृथक करने की प्रक्रिया, कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया एवं प्लास्टिक से पेवर बनाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही यह बताया गया कि वेस्ट प्रोडक्ट को बेस्ट प्रोडक्ट में कैसे बदला जा सकता है। इसमें स्कूल के लगभग 100 विद्यार्थी एवं षिक्षक विक्रम डोडवे, संदीप जाधव उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment: