झाबुआ~क्या अब जनसुवाई से पहले होगी शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही...? चाहे कितनी भी खिड़कियां खोल दो~~

प्रभारी मंत्री की खिड़की की स्थापना की गई~~

झाबुआ।संजय जैन~~



 मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में प्रभारी मंत्री की नियुक्ति के पश्चात मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार समस्त जिलों में जन समस्या एवं जन शिकायतों के निवारण हेतु प्रभारी मंत्री की खिड़की स्थापित की जानी है।

क्या अब जनसुवाई से पहले होगी शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही...? चाहे कितनी भी खिड़कियां खोल दो.....

जब हमारी टीम ने नगर के लोगो से उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाहिए तो अधिकतर लोगों का कहना था चाहे कितनी भी खिड़कियां खोल लो,जब तक शिकायत के बाद दोषियों को दरवाजे में बंद नही करेगे,तो खिड़कियां क्या काम की रहेगी...?कुछ लोगो ने व्यंग कसते हुए कहा चलो प्रभारी मंत्री देर से ही पर समय से जागे तो। अब उन्हें सबसे पहले जनसुनवाई में लबित शिकायतों को देखना चाहिए और प्रशासन से इसका स्पष्टीकरण मांगना चाहिए तो इस खिड़की की विश्वसनीयता गहरी बनेगी। सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है। कम से कम उन्होंने इसका चिंतन तो किया कि कही जनसुनवाई शायद सिर्फ दिखावे तक ही सीमित तो नही रह जाती है। अब आगे देखना यह खिड़की कितनी कारगर पीड़ितों के लिए साबित होती है।

कल प्रभारी मंत्री की खिड़की की स्थापना की गयी..   

कल कलेक्टर कार्यालय में जन शिकायत एवं जन समस्या निराकरण के लिए प्रभारी मंत्री की खिड़की की स्थापना की गई है जिससे प्रति कार्य दिवस में प्रातः 11:00 से सायं 5:00 बजे तक आवेदन दिये जा सकते है।
Share To:

Post A Comment: