बड़वानी~अंत्योदय विचारधारा विषय पर जिला स्तरीय व्याख्यानमाला का आयोजन~~


बड़वानी /म.प्र.जन अभियान परिषद् (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग म.प्र. शासन जिला-बड़वानी के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पं.दीनदयाल उपाध्यायजी की जयंती के अवसर पर अंत्योदय विचारधारा विषय पर जिला स्तरीय व्याख्यानमाला का आयोजन प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शास. महाविद्यालय, बड़वानी में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री रविंद्र कुलकर्णी एवं डॉ.अनिल पाटीदार द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्यायजी की जिवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया । साथ ही देश के समक्ष वर्तमान समय में चल रही चुनौतियों पर विजय प्राप्त करने हेतु सूत्र बताए गए। साथ ही वास्तविक अंत्योदय क्या है, हम किस प्रकार समुदाय में कल्याणकारी कार्य कर सकते हैं इस प्रकार के विचार उपस्थित श्रोताओं के समक्ष रखें। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन श्री नरेंद्र तंवर द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार जिला समन्वयक सु.श्रीज्योति वर्मा द्वारा किया गया, कार्यक्रम में जिले के समस्त ब्लॉक समन्वयक, समस्त मेंटर, नवांकुर समिति सदस्य, सी.एम.सी.एल.डी.पी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment: