सरदारपुर~कम्युनिकेशन प्लान का दिया प्रशिक्षण~

सरदारपुर (शैलेन्द्र पॅंवार)




आज सोमवार को लोकसभा निर्वाचन संसदीय क्षेत्र सरदारपुर के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम मेघा पॅंवार के निर्देशन एवं तहसीलदार मुकेश बामनिया के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 25 धार-महू चुनाव को देखते हुए कम्युनिकेशन प्लान के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन किया गया है । उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी अश्विनी दीक्षित ने बताया कि बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, मोबिलाइजर को कम्युनिकेशन प्लान के अंतर्गत 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत ऐप, सुबह मॉकपोल, हर 2-2 घण्टे की वोटिंग प्रतिशत जानकारी जैसे अलग अलग दायित्व सौंपते कम्युनिकेशन नोडल अधिकारी कमलसिह निगवाल ने प्रशिक्षण देते हुए दायित्व का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। और समझाइश दी गई कि मतदान वाले दिवस सभी अधिकारी/कर्मचारी समय से अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से करें। उक्त बैठक में कमलसिंह निगवाल कम्युनिकेशन नोडल अधिकारी, अजय तोमर कम्युनिकेशन सहायक नोडल अधिकारी, स्वीप प्लान नोडल अधिकारी सरदारपुर अश्विनी दीक्षित, अनिल खपेड़ आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हुए।
Share To:

Post A Comment: