बड़वानी~शुरू हुआ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम~~
बड़वानी।जिला मुख्यालय पर श्री साई शनैश्वर सेवा संस्थान मन्दिर में मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू होगया है। 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक तीन दिवसीय प्रांत प्रतिष्ठा महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।इस महोत्सव में सभी भक्त मंदिर आए और भगवान के इस महोत्सव का आनंद लेवे। श्री साई शनेश्वर मंदिर संस्था के जितने भी सदस्य है।ओर सभी समिति सदस्य जरूर पधारे क्योंकि यह भगवान की महा प्रकट उत्सव है ।
यहां पर भगवान का प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ होना है। इस कार्यक्रम में नवनिर्मित मंदिर में 8 मुखी भगवान पशुपतिनाथ देव पंचायत के रूप में श्री गणेश जी श्री कार्तिकके जी माता पार्वती मां दुर्गा एवं सूर्य नारायण भगवान एवं भगवान श्री रामचंद्र माता सीता श्री लक्ष्मण जी एवं श्री हनुमान जी के साथ विराजेंगे बड़वानी क्षेत्र में होने वाला यह विशेष पंच कुण्डीय प्राण प्रांतिष्ठा महोत्सव श्री सिद्ध शनि गजानन शक्ति पीठ सनावद के संस्थापक प्रखंड वास्तुविद ज्योतिष आचार्य आचार्य श्री संदीप जी बर्वे के पावन सानिध्य एवं मार्गदर्शन में संपन्न होगा।इस अनुष्ठान में 3100 रुद्राक्ष विशेष रूप से विधि विधान से अभिमंत्रित किए जाएंगे ओर जो उपस्थित श्रद्धालुओं रहेंगे उन्हें वितरित किए जाएंगे
यहां पर भगवान का प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ होना है। इस कार्यक्रम में नवनिर्मित मंदिर में 8 मुखी भगवान पशुपतिनाथ देव पंचायत के रूप में श्री गणेश जी श्री कार्तिकके जी माता पार्वती मां दुर्गा एवं सूर्य नारायण भगवान एवं भगवान श्री रामचंद्र माता सीता श्री लक्ष्मण जी एवं श्री हनुमान जी के साथ विराजेंगे बड़वानी क्षेत्र में होने वाला यह विशेष पंच कुण्डीय प्राण प्रांतिष्ठा महोत्सव श्री सिद्ध शनि गजानन शक्ति पीठ सनावद के संस्थापक प्रखंड वास्तुविद ज्योतिष आचार्य आचार्य श्री संदीप जी बर्वे के पावन सानिध्य एवं मार्गदर्शन में संपन्न होगा।इस अनुष्ठान में 3100 रुद्राक्ष विशेष रूप से विधि विधान से अभिमंत्रित किए जाएंगे ओर जो उपस्थित श्रद्धालुओं रहेंगे उन्हें वितरित किए जाएंगे
Post A Comment: