बड़वानी~भारतीय किसान संघ द्वारा बड़वानी कृषि उपसंचालक कार्यालय में घेराबंदी कर कार्यालय में जड़े ताले किया पुतला दहन*~~



बड़वानी भारतीय किसान संघ द्वारा आज बड़वानी कृषि उपसंचालक कृषि अधिकारी का मुख्य गेट पर पुतला दहन किया गया है दरअसल भारतीय किसान संघ पदाधिकारियों के द्वारा जिलाध्यक्ष मंशाराम पंचोले के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर कृषि उपसंचालक कार्यालय का घेराव किया वहीं कोई भी जवाबदार अधिकारी किसानों से मिलने नहीं आने पर रोशित होकर संगठन द्वारा तालाबंदी करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर वहीं पर बड़वानी कृषि उपसंचालक का पुतला दहन किया गया है।

Share To:

Post A Comment: