भोपाल~मध्यप्रदेश एमेच्योर खो-खो एसोशिएशन का प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर समस्त खिलाड़ी, एवं नगर वासियों ने किया सुनील पवार का स्वागत~~

भोपाल संभाग पत्रकार आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~




विगत दिनों जबलपुर में आयोजित खो खो की सालाना बैठक आयोजित की गई थी । जिसमे संजय यादव एवं विनोद पोद्दार ने खो खो में सीहोर जिले के सुनील पंवार द्वारा निरन्तर खो खो के खिलाडिय़ों को तैयार करना एवं खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स और राष्ट्रीय स्तर तक बच्चों का चयन होने पर और खो खो खेल को आगे बढ़ाने में अपना सम्पूर्ण सामर्थ को देखते हुये मध्यप्रदेश एमेच्योर खो-खो एसोशिएशन का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की और विश्वास जताया कि आप आप खो खो को ऐसे ही निरन्तर जारी रखे । 
 इस घोषणा के बाद सभी साथी शिक्षको ने खुशी जाहिर करते हुए सुनील पंवार का आज भैरूंदा में माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया । इस अवसर पर शैलेन्द्र सर, मुकेश नरेंद्र सर , प्रशांत सर, सतीश सर , सुभाष सर , रामविलास सर,गोविंद सर , संतोष सर, तारू सर, सुमिलन सर ,नबोद सर, रघुवीर सर, राजेश सर ,मयंक सर ,अनिल सर , प्रकाश सर और आदि उपस्थित रहे ।।
Share To:

Post A Comment: