धार~कुक्षी को जिला घोषित करवाकर पाटीदार का अनशन समाप्त करवाएंगे  ~~

क्षेत्रीय विधायक बघेल ने चिंतित होकर राज्यपाल-मुख्यमंत्री को लिखा पत्र  ~~

धार ( डॉ. अशोक शास्त्री ) 

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुक्षी को जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार के अनिश्चितकालीन उपवास का आज नवां दिन है। उनके गिरते स्वास्थ्य की चिंता हो रही है। कुक्षी को जिला बनाने की मांग को शीघ्र पूर्ण कट उनका उपवास सम्सप्त करवाएंगे। उक्त बात पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कही। उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र कुक्षी को स्थानीय जनता द्वारा विगत कई वर्षों से जिला बनाए जाने की मांग की जा रही है। उक्त मांग को लेकर ‘कुक्षी जिला बनाओ आंदोलन’ प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार स्थानीय व क्षेत्र की जनता के सहयोग से लगातार मांग कर रहे है। इसी क्रम में श्री पाटीदार 31 मई 2023 से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे है। आज 9वें दिवस के पश्चात पाटीदार के स्वास्थ में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, गिरते स्वास्थ से मैं चिंतित हूँ।
पहल ना करना ठीक नहीं
विधायक श्री बघेल ने कहा कि शासन स्तर से अब तक किसी प्रकार की आश्वस्त करने हेतु पहल न कर पाना भी ठीक नही है। श्री बघेल ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ ही, मैं भी उक्त मांग को उचित मानते हुए समर्थन के साथ मांग करता हूं। मेडिकल रिपोर्ट से ज्ञात हुआ कि श्री पाटीदार का स्वास्थ्य तेजी से गिर रहा है। अब अविलंब क्षेत्र के विकास हेतु दलगत राजनीति से परे ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है।
Share To:

Post A Comment: