नर्मदापुरम ~मतदान केंद्रों पर नियुक्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित ~~
नर्मदा पुरम संभाग से आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~
नर्मदा पुरम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुये विधानसभा क्षेत्र 137 नर्मदा पुरम (होशंगाबाद) के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों मे से तहसील अनुभाग क्षेत्र, इटारसी अंतर्गत आने वाले 107 मतदान केंद्रों पर नियुक्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर अधिकारियों की समीक्षा बैठक
अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी नर्मदापुरम श्री आशीष पांडे द्वारा मंगलवार 6 जून को ली गई।
समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए कि मतदाता सूची शत प्रतिशत शुद्धता एवं गुणवत्ता पूर्ण संधारित की जाए। इसके लिए प्रत्येक बीएलओ अपने क्षेत्र में डोर टू डोर भ्रमण कर शत प्रतिशत नाम मतदाता सूची में विशेषकर 01 अक्टूबर 2023 के तहत 18-19 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले पात्र मतदाताओं का मतदाता सूची में पंचायन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
मतदान केंद्र भवनों का रखरखाव एवं उसमें निर्वाचन से संबंधित समस्त न्यूनतम सुविधाएं होना, समस्त मतदाता अपनी मतदाता सूची में समस्त जन प्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों के नाम सुनिश्चित करें। मतदाता सूची में दर्ज होने की पुष्टि कर लें।
निर्देश दिए गए कि समस्त बीएलओ अपने मतदान क्षेत्र में सतत नजर बनाये रखें किसी भी अपरिहार्य घटनाओं के संबंध में यदि कोई जानकारी मिलती है तो तत्काल कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करे। निर्वाचन आयोग के मापदंड अनुसार किसी भी मतदान केंद्र की मतदाता सूची में 1450 से अधिक मतदाता दर्ज होने की स्थिति में उसे विभाजित किये जाने हेतु जानकारी निर्वाचन कार्यालय अवश्य देवे।
आयोजित बैठक में बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर अधिकारियों के अतिकरिक्त तहसीलदार श्रीमती सुनीता साहनी एवं नगर पालिका परिषद इटारसी की मीनाक्षी चौधरी सहायक यंत्री तथा निर्वाचन कार्यालय से संबधित कर्मचारी श्री सचान, श्री मनीष गौर एवं विधानसभा मुख्यालय से सहा निर्वाचन प्रभारी श्री गणेशराम मेहरा एवं श्री जितेन्द्र यादव प्रोग्रामर उपस्थित रहे।
Post A Comment: