बड़वानी~बालक, बालिका वर्ग ने हाॅकी में कास्य पदक जीता~~




बड़वानी ~राष्ट्रीय जनजातीय संवर्ग का राष्ट्रीय खेल महोत्सव का आयोजन भुवनेश्वर उड़ीसा में 9 से 12 जून तक आयोजित बालक, बालिका वर्ग में हाॅकी प्रतियोगिता में कास्य पदक जीता है। 
 सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार राष्ट्रीय जनजातीय संवर्ग का राष्ट्रीय खेल महोत्सव का आयोजन भुवनेश्वर उड़ीसा में 9 से 12 जून में आयोजित बालक, बालिका हॉकी प्रतियोगिता में जनजातीय कार्य विभाग बड़वानी द्वारा मध्यप्रदेश हॉकी दल बालिका, बालिका को भेजा गया था।
वहॉ पर खिलाड़ियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करते हुए पुरूष हॉकी दल ने गुजरात को 2-01 से हराया एवं कास्य पदक जिता । इसी प्रकार मध्यप्रदेश महिला हॉकी दल ने भी गुजरात को 2-0 से पराजित कर राष्ट्रीय खेल महोत्सव में कांस्य पदक प्राप्त किया है। जनजातीय विकास की इस शानदार उपलब्धि पर सहायक आयुक्त श्री नीलेश रघुवंशी, जिला क्रीडा अधिकारी श्री मुकेश मालवीय ने खिलाड़ियों एवं कोच श्री मुकेश राठौर को इस उपलब्धी पर बहुत - बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं दी ।
Share To:

Post A Comment: