झाबुआ~ट्रिपल इंजन की सरकार के बावजूद भी कई महीनो से प्रभारी सीएमओ के भरोसे थी झाबुआ नगर पालिका-झाबुआ के नए मुख्य नगरपालिका अधिकारी जाबिर खान होंगे~~
लड़खड़ाते शहर में जान फूंकने और व्यवस्था मैं कसावट लाने,आज सीएमओ के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे जाबिर खान~~
झाबुआ। ब्यूरो चीफ -संजय जैन~~
ट्रिपल इंजन की सरकार रहने के बावजूद भी लंबे समय से प्रभारी के भरोसे चलने वाली झाबुआ नगर पालिका में प्रशासनिक स्तर पर जान फूंकने के प्रयास में नए सीएमओ के रूप में किए गए हैं। आज सोमवार को शासन के आलाकमान स्तर से भेजे गए सीएमओ जाबिर खान झाबुआ नगर पालिका में पदभार ग्रहण करेंगे। इससे पूर्व वे भोपाल नगर निगम में पदस्थ रहकर उन्होंने अपनी अनूठी कार्यशैली का लोहा मनवा चुके है। अवैध नल कनेक्शन ओर अतिक्रमण को लेकर उन्होंने जहां कड़ी कार्रवाई की है,तो वर्ष 2022-23 में राजस्व वसूली का आंकड़ा जो लगभग 300 करोड़ का था, उसे भी उन्होंने 500 करोड़ के पार पहुचा दिया था। साथ ही भोपाल नगर निगम में रहते हुए उन्होंने जल प्रभाव की वसुली में ढाई गुना वृद्धि की थी और पुराने भोपाल क्षेत्र से वसूली के अदभुत उत्कृष्ट प्रयास किए हैं।
ट्रिपल इंजन की सरकार रहने के बावजूद भी,अब तक प्रभारी सीएमओ के भरोसे था शहर का विकास...................
ट्रिपल इंजन की सरकार रहने के बावजूद भी नगरपालिका झाबुआ पिछले कई महीनों से प्रभारी सीएमओ के भरोसे चल रही थी। नगरपालिका चुनाव के पहले तत्कालीन सीएमओ एलएस डोडिया का तबादला हुआ था उसके बाद से ही सीएमओ के पद पर प्रभारी नियुक्त किए जा रहे थे। पिछले सोमवार को मुख्यमंत्री के दौरे के तुरंत बाद जाबिर खान जो पूर्व में भोपाल के सहायक परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण भोपाल में पदस्थ थे। उन्हें तत्काल प्रभाव से झाबुआ मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पद पर पदस्थ कर दिया गया है ।
झाबुआ शहर के विकास और अति महत्वपूर्ण मिशन हेतु भेजा गया है श्री खान को......
प्राप्त जानकारी नुसार नवागत सीएमओ प्रशासनिक सेवा में आने से पूर्व मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता के रूप में कार्य करते थे तथा संगीतकार भी रह चुके है । उनको जानने वाले बताते हैं कि उन्हें देश और विदेश का अच्छा ज्ञान है। इन्हें आधुनिक तरीके से शहरों के कायाकल्प और सुंदरीकरण करने में माहरत हासिल है। वे शिवराज सिंह के करीबी माने जाते हैं। झाबुआ के विकास और अति महत्वपूर्ण मिशन हेतु शासन स्तर से आलाकमान ने श्री खान को विशेष रूप से झाबुआ सीएमओ के रूप में पदस्थ किया है।
मूल कार्य मे तो पिछड़े हुए है आज तक,तो नपा के कार्य कैसे करते होंगे..................
नगरपालिका के सीएमओ पर पहले नायब तहसीलदार जितेन्द्र सोलंकी के आदेश जारी किए गए थे। जो आज तक खुद के मूल कार्य मे काफी पिछड़े हुए है,तो नपा के कार्य के लिए समय कहा से निकाल पाते होंगे....? इनकी यह कार्यशैली नगर में चर्चा का विषय बनी हुयी थी। इसके बाद हाल ही में कलेक्टर रजनी सिंह के तबादले के बाद झाबुआ नगरपालिका सीएमओ को भी बदल दिया गया था। डिप्टी कलेक्टर आशा परमार को झाबुआ नगरपालिका का एक दिन का नया प्रभारी सीएमओ बनाया गया था। गौरतलब है कि उसके बाद दोबारा नायब तहसीलदार जितेन्द्र सौलंकी को फिर से अतिरिक्त प्रभार सौप दिया गया। जबकि आशा परमार काफी अनुभवी थी और पूर्व में वे बड़वानी जिले की सीएमओ भी थी।
अनुभवहीन कार्यकाल की महत्वपूर्ण उपलब्धियों की सूची.....................
तत्कालीन प्रभारी सीएमओ जितेंद्र सोलंकी के कार्यकाल में नगर पालिका द्वारा शहरी विकास के लिए कोई भी प्रयास नही किये गए। परन्तु दलाली प्रथा,अजब-गजब बाजार ठेका तथा उत्कृष्ट सड़क के जिस ठेकेदार द्वारा पूर्व में घटिया निर्माण किया गया था उसे ही दोबारा सड़क का ठेका दे देना,उनके अनुभवहीन कार्यकाल की महत्वपूर्ण उपलब्धियों की सूची में शामिल है।
नवागत सीएमओ से जनता को है यह आशाएं...........................
इस बारे में हमारी टीम ने जनता से चर्चा की तो अधिकतर लोगों का कहना था कि नवागत सीएमओ सबसे पहले प्राथमिकता से नपा में चल रही दलाली प्रथा को ख़त्म करे ताकि आमजनों का कार्य आसानी से हो सके। कुछ लोगो ने कहा कि अजब-गजब बाजार ठेके तथा उत्कृष्ट सड़क के जिस ठेकेदार द्वारा पूर्व में घटिया निर्माण किया गया था उसे ही दोबारा सड़क का ठेका क्यो दे दिया गया.....? इनकी सर्वप्रथम बारीकी से दृढ़ इक्षा शक्ति के साथ ईमानदारी से जांच करवाएं या हमारी नजरो में पहले के ही प्रभारी सीएमओ की तरह ही वे भी खुद का नाम अनुभवहीन अधिकारी की सूची में शामिल कर लेवे। लेकिन हमे पूरा विश्वास है वे ऐसा नही करेंगे,वे पक्का झाबुआ शहर का चौमुखी विकास कर शहर का कायाकल्प कर देंगे। अब देखना है लड़खड़ाते झाबुआ की सारी व्यवस्था मैं जान फूंकने के शासन स्तर का यह प्रयास कितना कारगर साबित होगा....? यह तो वक्त के गर्भ में है। खैर एक बात तो अच्छी हुई की प्रभारियों के भरोसे चल रही लड़खड़ाती नगरपालिका को अब स्थाई सीएमओ का सहारा मिल गया है।
भेजा गया है मुझे एक विशेष अभियान हेतु.....
मैं शहर की समस्त जनता को प्रणाम करता हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि नगर विकास हेतु मैं जी जान लगा दूंगा। मुझे एक विशेष अभियान हेतु भी भेजा गया है।सबसे पहले तो मैं राजस्व बढ़ाने पर कार्य करूंगा।
...........जाबिर खान-नवागत सीएमओ-झाबुआ।
Post A Comment: