झाबुआ~चुनावी साल में नाराजगी मोल नहीं लेना चाहती सरकार- कल10 जून को महिलाओं के खातों में सरकार सीधे भेजेगी18.9 करोड़ रुपए, आदेश हुए जारी~~

1 लाख 74 हजार बहनों के खातों में ही पहुंचा एक रुपया, कल 10 जून को सभी के खाते में सीधे पहुंचेंगे एक हजार रुपए~~

झाबुआ। ब्यूरो चीफ -संजय जैन~~




 लाड़ली बहना योजना के तहत 1 लाख 74 हजार महिलाओं के खातों में शगुन का एक रुपया पहुंचा है। पोर्टल में तकनीकी खामी के चलते 15 हजार महिलाओं के खातों में एक रुपया नहीं पहुंच सका है, जिससे कुछ महिलाएं इस चिंता में पड़ गई है कि कहीं उन्हें योजना से बाहर तो नहीं कर दिया गया है। हालांकि अफसरों का कहना है कि सभी पात्र महिलाओं के खातों में कल10 जून को एक हजार रुपए भेजे जाएंगे। इस संबंध में आदेश जारी हो गए है।

डालेगी कल 10 जून को सरकार एक हजार रुपए ......................
बता दें कि चुनावी साल में प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना लांच की है। इस योजना के तहत 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की महिलाओं को सरकार एक हजार रुपए महीना देने जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए जिले में 1 लाख 89 हजार 364 महिलाओं ने फार्म भरा। वहीं दावे आपत्तियां न के बराबर आने के कारण सभी महिलाएं पात्र मान ली गई। इन महिलाओं के खाते में कल 10 जून को सरकार एक हजार रुपए डालेगी। उससे पहले सरकार ने टेस्टिंग के लिए सभी महिलाओं के खातों में शगुन का एक रुपया भेजने का निर्णय लिया था। चार दिन पहले पोर्टल के जरिए लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं के खातों में एक रुपया डाला गया।


1 लाख 89 हजार महिलाओं के बने स्वीकृति पत्रक..........
इन दिनों जिला प्रशासन लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं को स्वीकृति पत्र देने में व्यस्त है। इसके लिए गांव गांव शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में योजना के तहत पात्र 1 लाख 89 हजार महिलाओं में से 1 लाख 66 हजार के स्वीकृति पत्र जारी हुए हैं। जबकि 29 हजार महिलाओं के स्वीकृति पत्र जारी होना शेष हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 1 लाख 66 हजार महिलाओं को स्वीकृति पत्र जारी किए जा चुके हैं। कल 10 जून को इन महिलाओं के खातों में 18.9 करोड़ रुपए भेजे जाएंगे।

15 हजार में से 9 जून तक दस हजार कल देर रात तक 1 रुपया पहुच गया है।शेष 5 हजार महिलाओं के खाते आज देर रात तक डीबीटी कर दिए हायेंगे। योजना के तहत जिले में 1.89 लाख से अधिक महिलाओं के पंजीयन हो चुके हैं। कल 10 जून को इन महिलाओं के खातों में 18.9 करोड़़ रुपए भेजे जाएंगे।
........................................अमन वैष्णव-सीईओ,जिला पंचायत-झाबुआ

 
Share To:

Post A Comment: