झाबुआ~बिना तपे ही विदा हो गया नौतपा,5 दिन हुई बारिश,40.4 डिग्री से ऊपर नहीं गया तापमान~~
झाबुआ।संजय जैन~~
ठंडक और हल्की बारिश से शुरू हुए नौतपा बिना तपे ही विदा हो गए। इस बार नौतपा के 9 में से 4 दिन बारिश हुई। जबकि 5 दिन आसमान में बादलों का डेरा रहा। पूरे नौतपा में पारा 40.4 डिग्री का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया, इन 9 दिनों में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
हुए थे नौतपा 25 मई 2023 को शुरू ...............
नौतपा 25 मई 2023 को शुरू हुए थे,24 मई को दिन का तापमान 39.8 डिग्री था ,नौतपा शुरू होने पर भी यह 39.8 डिग्री पर रहा। दूसरे दिन 26 मई को 39.5 तीसरे दिन 27 मई को 38.5,चौथे दिन 28 मई को 38.6,पांचवें दिन 29 मई को 37.3 छठवें दिन 30 मई को 36.8,सातवें दिन 31 मई को 37.8 आठवें दिन 1 जून को 39.8 और नौवें दिन 2 जून को 40.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं 25,26,27,28 और 30 मई को बारिश हुई,अन्य दिनों में आसमान में बादल छाए रहे,लेकिन पानी नहीं बरसा। अंतिम दिन सुबह से तीखी धूप खिली,लगा कि पारा 42 डिग्री पार कर जाएगा,लेकिन अचानक बादल आ गए और पारा 40.4 पर ही अटक कर रह गया। मौसम विभाग त्रिपाठी ने बताया कि इस बार मानसून काफी लेट हो रहा है। अभी यह केरल में ही अटका हुआ है। जिले में 25 जून तक आने की उम्मीद है।
Post A Comment: