बड़वानी ~शहर में दूसरी बार संपन्न हुई नीट की परीक्षा~~

बड़वानी / राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी द्वारा बड़वानी शहर में दूसरी बार नीट ( यूजी )2023 की परीक्षा सुचारू ढंग से सम्पन्न हुई। नीट परीक्षा के सिटी को- ऑर्डिनेटर कुन्दन राठौर ने बताया कि आज सम्पन्नं परीक्षा हेतु कुल 3125 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे परन्तु 51 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 11 परीक्षा केन्द्रों पर 3074 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा में बड़वानी, धार और अलीराजपुर अंचल के विद्यार्थी शामिल हुए। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एनटीए द्वारा फोटोग्राफर की व्यवस्था भी की गई थी ताकि पोस्ट कार्ड साइज की फोटो न लाने वाले परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न हो । 
 परीक्षार्थी श्री बसंत रंदा जो कि बाकी कुक्षी से आए थे और मनीषा रावत जो कि हरीबड से आए थे ने बताया कि परीक्षा के प्रश्नपत्र न ज्यादा कठिन थे न ज्यादा सरल. बड़वानी में परीक्षा होने बहुत सुविधा हो गई है।
Share To:

Post A Comment: