खिलेडी~कोटेश्वर में 24 मार्च से प्रारंभ होगी शिव महापुराण कथा ~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
खिलेडी~~ढोलाना एक धर्म प्रेमी जनता का गांव है अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा करवाने का प्रथभ बार ख्याल इसी ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर ही आया था।यंहा के श्रद्धालुओं से मुझे ज्ञात हुआ कि ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर अति प्राचीन होकर चमत्कारिक मंदिर है। यहां सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। महांकाल की नगरी से बदनावर की और प्रस्थान करते हैं तो ढोलाना गांव विधानसभा का प्रवेश द्वार है,और यहां पर कैंप लगाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाएगा।
उक्त विचार कोटेश्वर में 24 मार्च से प्रारंभ होने वाली शिव महापुराण कथा के आयोजक मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शरद सिंह सिसोदिया ने ढोलाना के ऋण मुक्तेश्वर मंदिर में व्यक्त किये। श्री सिसोदिया शिव महापुराण कथा में समूचे विधानसभा क्षेत्र की जनता को आमंत्रित करने के लिए गांव-गांव प्रस्थान कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को ढोलाना की आम जनता को कथा में आमंत्रित करने के लिए पीले चावल लेकर पहुंचे थे। निमंत्रण पत्र के साथ स्थानीय धर्म प्रेमी जनता से आयोजन को लेकर विचार विमर्श कर अभीमत प्राप्त किया। बैठक के दौरान आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य देवपाल सिंह जादव ,समाजसेवी घनश्याम सिंह डोडिया, पाटीदार समाज के तहसील अध्यक्ष मिनेश पाटीदार, जगदीश बना सनौली, मुकेश पाटीदार, सत्यनारायण पाटीदार, संदीप मुकाती, राजेंद्र जाट सहित अनेक धर्मालुगणों ने उपस्थित होकर आयोजक शरद सिंह सिसोदिया के साथ निमंत्रण पत्र प्रदान कर शिव महापुराण कथा में शामिल होने का अनुरोध किया। कार्यक्रम का संचालन मिनेश पाटीदार ने किया। आभार देवपाल सिंह जादव ने माना।
Post A Comment: