झाबुआ। साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल की बेहद लोकप्रिय गज़ल, गेसू बिछा के रेशमी एक रात कीजिये को बिहार दूरदर्शन डी डी बिहार पर बिहार की मानी देश में बेहद चर्चित गायिका सपना राज द्वारा पेश की जा रही हैं जो दूरदर्शन पर ५ नवम्बर को दोपहर २: ३० पर सपना राज द्वारा सुनाई जा रही है यह न केवल झाबुआ जिले के लिए बल्कि मध्यप्रदेश के लिए भी बेहद गर्व का विषय है कि झाबुआ आदिवासी अञ्चल में एक ऐसा महान साहित्य साधक है जिसकी रचनाओं को देश के दूरदर्शन कार्यक्रमों में देश के महान स्वर साधकों द्वारा गाया जा रहा है सचमुच आदिवासी अञ्चल झाबुआ के लिए यह एक बहुत बड़ी बात है कि उसके अपने झाबुआ में जन्में साहित्य साधक की रचनाओं को देश के नामी स्वर साधक द्वारा अन्य प्रांतों के दूरदर्शन पर भी रचनाओं का प्रसारण हो रहा है यह झाबुआ के महान साहित्य साधक डॉ रामशंकर चंचल की बेहद लोकप्रियता ही है जिस पर झाबुआ जिले को गर्व होना स्वाभाविक है।
Post A Comment: