बाकानेर~मदीने वाले को मेरा सलाम कहना~~
समीपस्थ ग्राम लुनेरा के समाजसेवी शहजाद खान आफाक खान धरमपुरी के इरफान पठान अयान शेख फैजान शेख अपने परिवार के साथ मक्का मदीना की जियारत हज उमरा के लिए रवाना हुए उन सब का सम्मान इस्तकबाल स्वागत वरिष्ठ समाजसेवी सैयद हिफाजत अली अशफाक बबलू, शकील खान शोएब खान नासिर खान सरफराज खान
आसिफ खान बाबू मामू सलाउद्दीन पठान हासम पठान मोहिन पठान बाबर वामी क खान सैयद जुबीन अली मास्टर फहीम शेख ने मुबारकबाद दी हज तीर्थ यात्रा पर जाने वाले सभी हाजियों को। सभी ने कहा देश-दुनिया मै भाईचारे की दुआ के साथ मदीने वाले को हमारा सलाम कहना।
आसिफ खान बाबू मामू सलाउद्दीन पठान हासम पठान मोहिन पठान बाबर वामी क खान सैयद जुबीन अली मास्टर फहीम शेख ने मुबारकबाद दी हज तीर्थ यात्रा पर जाने वाले सभी हाजियों को। सभी ने कहा देश-दुनिया मै भाईचारे की दुआ के साथ मदीने वाले को हमारा सलाम कहना।
Post A Comment: