राजोद ~ धाकड समाज नि:शुल्क विवाह का आयोजन 3 मई को होगा~~
राजोद ~ रविवार को समीप के ग्राम निपावली मे धाकड समाज धर्मशाला पर धाकड़ समाज 12 गाँव क्षेत्र की बैठक का आयोजन हुआ । बैठक मे नि:शुल्क सामुहिक विवाह के आयोजन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में 3 मई को ग्राम निपावली मे विवाह आयोजन शाम के समय को लेकर निपावली सकल पंच द्वारा सर्वानुमति से सहमति दि गई। आयोजन की भव्यता को लेकर विवाह समीति अध्यक्ष डाँ. पीएल पोपंडिया ने विचार व्यक्त किए। वही सचिव सोहन लाल मेहता ने कहा कि अधिक से अधिक लोग आयोजन मे अपनी सहभागिता प्रदान कर आयोजन को सफल बनाए। सामुहिक विवाह आयोजन मे भोजन प्रसादी के लाभार्थी शंभुलाल शोभाराम मुकाती (पटोलिया) होगे।साथ ही पेयजल के लिए प्रहलाद अटोलिया,राधेश्याम अटोलिया (हनुमंत्या) व गोपाल पोपंडिया सलवा द्वारा की जाएगी। गोवर्धन बग्गड़ ने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा पाणी ग्रहण संस्कार द्वारा विवाह होगा।जोडा पंजीयन के लिए सीताराम धनोलिया (राजोद),राधेश्याम पोपंडिया(धारसीखेडा),व नारायण सेकवाडिया( सलवा) को नियुक्त किया। बैठक में चेक के स्थान पर घरेलु सामग्री दि जाएगी। जोडा पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2023 रखी गई है।सम्मेलन के लिए उपसमिति का गठन भी किया जाएगा।बैठक अवसर पर रन्छोण पटेल, रामरतन पटेल, लक्ष्मीनारायण नायमा, पंजीलाल धनोलिया, जगदीश नागर,शंकर पिपलिया, अखिलेश मेहता, नंदराम काकर,नंदराम पोपंडिया,रामेश्वर वाकथरिया,दिनेश बग्गड़,भगवान पटेल,किशन नायमा, धीरज नायमा ,सहित बडी संख्या मे 12गाँव के समाज जन मोजुद थे ।
Post A Comment: