भोपाल~कलेक्टोरेट  स्पोर्ट्स झाबुआ  दवारा महिला क्रिकेट प्रतियोगिता  का आयोजन 26,27 नवंबर 2022 ~~

भोपाल सैयद रिजवान अली~~

देश व प्रदेश मे अपनी अनोखी जनजाति संस्कृति के रुप मे विख्यात  झाबुआ जिले मे विगत 12 वर्षो से शासकीय अधिकारियो व कर्मचारियों के सेहत के प्रति जागरुक करने व कार्यक्षमता संवर्धन हेतु कार्यरत सी एस जे क्लब  दवारा आनन्द उत्सव क्रिकेट प्रतियोगिता  का आयोजन किया जा रहा है, इसी कडी मे इसी आदिवासी अंचल से महिलाओ व बालिकाओ मे  बहुमुखी प्रतिभाओ को बाहर लाने व नेतृत्व क्षमता के प्रदर्शन को बाहर लाने के लिये शहीद चंद्रशेखर  आज़ाद महाविद्यालय झाबुआ के खेल मैदान पर 02 दिवसीय केवल  08 महिला टीमो के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन किये जाना है।  इस बाबत सी एस जे क्लब की बैठक रखी गई।  क्लब के संरक्षक  श्री जितेंद्र सिंह शक्तावत की अध्यक्षता मे बैठक रखी गई।  
इस अवसर पर क्लब के कप्तान भूपेन्द्र बर्डे जी दवारा आयोजन की वृहद रूपरेखा पर प्रकाश डाला । महिला सशक्तीकरण की आवश्यकता पर बल दिया। 
क्लब के फाऊंडर  सद्स्य व भामाशाह(दानदाता) श्री रविन्द्र तंवर दवारा सम्पूर्ण  मैडल व ट्राफी प्रदान करने की घोषणा की। 
 क्लब के अध्यक्ष श्री नजरु मैडा दवारा आयोजन मे सारे मैदानी कार्यकर्ता को सौंपे  कार्य व सम्पादन की रीति नीति से अवगत कराया।
  क्लब के सबसे अनुभवी निर्णायक श्री विनोद बड़ाई दवारा खिलाड़ियो की कीट व एकरूपता पर बल दिया।
       क्लब के ऊर्जावान  सद्स्य श्री अर्पित तिवारी दवारा प्रचार प्रसार की रुपरेखा को विस्तार से समझाया। श्री संजय सोलंकी ने समय सीमा मे आयोजन संपन्न हेतु जोर दिया
         शासकीय अध्यापक एलेवन के कप्तान श्री दिनेश डूडवे दवारा मातृशक्ति की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता पर जोर दिया।
सी एस जे क्लब के कोच व लगातार 02 दशक से जनजाति वर्ग की बालिकाओ को ट्रेनिंग प्रदानकर राज्य स्तर पर परचम लहराने वाले नरेशराज पुरोहित दवारा बालिकाओ के साथ शासकीय विभागो मे कार्यरत महिला कर्मियो मे बेजोड़ नेतृत्व क्षमता, कार्यक्षमता  की  भूरी भूरी प्रशन्सा की।  आयोजन के भव्य रुप मे करने पर बल दिया ।
क्लब के कर्ताधर्ता लाला कप्तान दवारा विगत वर्ष मे महिला टीमों व आयोजन से गदगद होकर,इस वर्ष 08 टीमों का बडा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये कमर कस कर सभी सी एस जे सदस्यो से आव्हान किया। सभी टीम को किट मे आने हेतु अनुरोध किया।
बैठक मे  झाबुआ कलेक्टर नाजीर श्री कमलेश जैन, स्टेनो श्री रीतैश डामोर, ऐजाज  कुरेशी,राजेन्द  परमार,रतन कनेश ,खुमान भींडे, राजू टेगौर, जॉन भूरिया,  अशोक चौहान, बारम सिंह  मसानिया, सुरेश मंडलोई,भूपेंद्र मैडा,रतन कनेश,खेमू पटवारी, सन्तोष डूडवे,राधेश्याम भयडीया ,बघेल सर,अमित राठौर, नितेश माहेश्वरी,अंकुर चौहान,राहुल सोलंकी पटवारी आदी उपस्थित थे। आभार व संचालन क्लब के संयोजक श्री सवे सिंह गामड़,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दवारा किया गया।
Share To:

Post A Comment: