धार~सीएम जन सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य है कोई भी पात्र लाभ से वंचित ना रहे- मंत्री सिंह ~~

धार जिले के दौरे पर मंत्रीद्वय, मंत्री पटेल ने कहा सरपंच-पंच अपने क्षेत्र के घर-घर जाकर लोगों को योजनाओं से अवगत कराएं ~~

धार ( डाॅ. अशोक शास्त्री )

। जिले में 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक सीएम जनसेवा अभियान कार्यक्रम के तहत जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्रों को लाभ देने के लिए घर-घर दस्तक और शिविर लगाए जा रहे हैं। अभियान की समीक्षा के लिए बुधवार को प्रदेश मंत्रिमंडल से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री बिसाहूलाल सिंह और ग्रामीण विकास विभाग राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल धार जिले के दौरे पर थे। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मंत्रीद्वय ने अभियान की समीक्षा की। इसके पश्चात नालछा ब्लॉक के ढुकनीमाफी में आयोजित शिविर में शामिल हुए। इस दौरान मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शिविरों को लगाने का मुख्य उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं में कोई भी पात्र लाभ से वंचित ना रहे। वहीं मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि सरपंच-पंच गांव के घर-घर जाए और उन्हें योजनाओं के बारे में जानकारी दें।
जीवन स्तर सुधार के लिए बनाई योजनाएं
मंत्रीद्वय के साथ राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त खाद्य नागरिक आपूर्ति उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल भी मौजूद थे। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि  सरकार द्वारा जीवन स्तर के सुधार के लिए अनेकों योजनाएं बनाई जा रही है। इस ग्राम में 23 सितंबर को आयोजित शिविर में काफी लोगों का समस्याओं का निराकरण किया गया है, शेष बचे आवेदकों की समस्याओं का भी शीघ्र निराकरण किया जाएगा। जिन लोगों की समस्याओं का मौके पर निराकरण हो सकता है उनका शिविर में ही निराकरण किया जाएगा।  कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से उज्जवला गैस योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, वृद्धावस्था पेंशन, संबल योजना तथा ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया।


ग्रामीण पीएम आवास हितग्राही से की चर्चा
जनसेवा अभियान कार्यक्रम के बाद मंत्रीद्वय ग्राम के पीएम आवास हितग्राही श्रीमती चंदाबाई रंगिया के घर के पहुंचे और उनसे चर्चा की। इसके पश्चात ढुकनीमाफी के ग्रामीणों से भी चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश भी दिए। कार्यक्रम के धार जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।  

Share To:

Post A Comment: