सीहोर ~नसरुल्लागंज न्यायालय में असत्य पर सत्य की विजय हुई~~

पुलिस प्रशासन द्वारा 2017 में 9 व्यक्तियों के ऊपर झूठा मुकदमा कायम किया गया ~~

जिस पर न्यायालय ने उन सभी 9 व्यक्तियों को बाइज्जत बरी कर दिया ~~

नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~

कल नसरुल्लागंज  न्यायालय में एक असत्य पर सत्य की विजय वाला फैसला आया यह घटना जब की है जब 2017 में नसरुल्लागंज में एक ट्रक द्वारा एक कॉलेज के बच्चे को कुचल दिया गया था जिस पर कई व्यक्तियों ने  आवाज उठाई थी कि इस प्रकार की है तेज रफ्तार ट्रकों को रोखा जाए जिस पर हम सभी के द्वारा प्रशासन से मांग की गई थी और इसको देखते हुए नगर के समस्त व्यक्ति एक साथ खड़े हो गए सभी व्यक्तियों ने यह मांग की गई थी कि इन्हें रोका जाए हमने किसी से साथ गलत व्यवहार नहीं किया हमें सभी ने प्रशासन से हाथ जोड़कर विनती की गई थी वहां  सैकड़ों की संख्या में पब्लिक पड़ी हुई थी लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा हम 9 व्यक्तियों के ऊपर झूठा मुकदमा कायम करवा दिया गया इसमें प्रशासन द्वारा 65 गवाहों के नाम लिखे गए पुलिस प्रशासन ने द्वारा रिपोर्ट लिखवाई गई उन व्यक्ति को भी नहीं मालूम था कि किस-किस के नाम लिखे हैं लेकिन आज 9 लोगों को अदालत द्वारा बाइज्जत बरी कर दिया
Share To:

Post A Comment: