खेतिया~मुख्यमंत्री जन सेवा योजना के तहत हुआ शिविर एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई के जन्मदिन पर किया पौधा रोपण*~~
खेतिया~ मुख्यमंत्री जन सेवा योजना के तहत 17 सितंबर से विशेष मुहिम चलाकर भारत सरकार और राज्य शासन के हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लोगों तक पहुंचे यह सुनिश्चित किया जा रहा है इसके चलते कर्मचारियों के दल लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कर शेष रहे हितग्राहियों को प्रेरित कर रहे हैं ।
खेतिया शहर में आयोजित किए गए शिविर में आज सुबह काफी भीड़ रही जहां नागरिक विभिन्न पेंशन योजनाओं, आधार कार्ड अपडेशन, समग्र आईडी आयुष्मान कार्ड,ऋण योजनाओं सहित विभिन्न शासन की योजनाओं के संबंध में लाभ हेतु शिविर में पहुंचे थे ,वहांउपस्थित कर्मचारी आवश्यक जानकारी के साथ-साथ अपने कार्य को अंजाम दे रहे थे ।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री यसवंत शुक्ला के अनुसार शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं को लेकर शत प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त करना है जिसके चलते आयोजित शिविर में उपस्थित नागरिकों ने विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में अपने आवेदन दिए हैं। जिला उद्योग केंद्र से आए प्रतिनिधियों ने बताया कि शासन के रोजगार मूलक योजनाओं के तहत सेवा और उत्पाद के लिए विभिन्न योजनाओं के चलते 15 से 25 लाख व अधिक ऋण शासन द्वारा स्वीकृत कराया जा रहा है इस हेतु हितग्राहियों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपने आवेदन करने होंगे
व
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा खेतिया द्वारा रूहानी सत्संग केंद्र पर सेवा पखवाड़े की शुरूआत करते हुए पौधा रोपण किया गया।
खेतिया से राजेश नाहर
Post A Comment: