बाकानेर~मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत बाकानेर में 70 आवेदन आए~~

बाकानेर सैयद अखलाक अली~~

बा कानेर ग्राम पंचायत मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत हितग्राही मूलक योजनाओं के लिए 70 आवेदन आए जिनमें 16 सोचालय 8 आई स्मार्ट 14 संभल पांच वृद्धा पेंशन एक दिव्यांग 7 पात्रता पर्ची हेतु चार हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना से लाभान्वित शिविर में किया गया शिविर में प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार सरिता गामन पर्यवेक्षक अरुण पाटिल पटवारी मुजाल्दा खाद्य निरीक्षक श्री मिश्रा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती अनीता दद्दू चौहान  जनपद प्रतिनिधि श्रीमती ज्योति खुशहाल अग्रवाल ग्राम पंचायत सचिव गुमान सिंह कनेल रोजगार सहायक प्रकाश वर्मा मोबिलाइजर श्रीमती ठाकुर सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम हितग्राही को जनमानस को जल्दी शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाएं उस उद्देश्य से यह योजना प्रारंभ की है 2023 सुनाई वर्ष के पहले आम जनमानस के लिए योजना कितनी कारगर सिद्ध होती है अब यह देखना है।
Share To:

Post A Comment: