राजोद~ पुलिस ने की चालानी कार्रवाई ...
किसान वर्ग में मचा हड़कंप...~~
अचानक सुबह थाना राजोद की पुलिस द्वारा सड़कों पर उतरकर वाहनों की चेकिंग करने व चालानी कार्रवाई करने से किसान वर्ग में हड़कंप मचा हुआ था।
पुलिस तो अपना काम कर रही थी किंतु उसका दुष्प्रभाव कृषि कार्य पर पढ़ता हुआ दिखाई दिया ।
वर्तमान समय में सोयाबीन की फसलें सूखकर कटने की कगार पर है, इधर मौसम भी बारिश का बना हुआ है किसान वर्ग चाहता है बिना किसी नुकसान उठाए जल्द से जल्द अपने सोयाबीन की फसल को कटवा कर अपने घर ले आए यदि समय पर अपनी फसल नहीं कटवा पाया और बारिश ने अपना रंग दिखा दिया तो किसान वर्ग को बहुत बड़ा नुकसान होगा ।
सोयाबीन की फसलें खेत में ही खराब हो जाएगी और किसान के मुंह आया निवाला छूट सकता है।
पुलिस की चालानी कार्यवाही मैं मजदूर से भरे वाहन रडार पर रहे। कई मजदूर वाहन तो मजदूरों को रास्ते में ही उतार कर पुलिस से बचकर निकल गए, ऐसे में मजदूर वर्ग किसानों के खेतों में समय पर नहीं पहुंच पाया जिससे किसानी कार्य विशेषकर सोयाबीन कटाई का कार्य आज पूरे दिन प्रभावित हुआ फिर भी पुलिस ऐसे ही मजदूरों के वाहनों पर चालानी कार्यवाही करती रही तो क्षेत्र के किसानों को मजदूरों का भारी अभाव भुगतना पड़ेगा।
Post A Comment: