सिहोर~नसरुल्लागंज तहसील एवं खातेगांव तहसील को जोड़ने वाला छिपानेर से नयागांव खेड़ा जाने के लिए पुल का निर्माण किया गया था जो कई साल पहले छतिग्रस्त हो गया था~~
इसी के चलते ग्राम वासियों ने पाइप डालकर कच्चे पुल का निर्माण किया था जिसे सीहोर प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त करवा दिया गया जिससे कारण समस्त ग्रामवासी एवं स्कूल बच्चे हो रहे हैं परेशान~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~
नसरुल्लागंज तहसील एवं खातेगांव तहसील में जोड़ने वाला छिपानेर से नयागांव खेड़ा पर पुल का निर्माण किया गया था लेकिन कई साल पहले वह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके कारण ग्राम वासियों द्वारा समस्त नेताओं अधिकारियों को कहने के बाद भी पुल का निर्माण नहीं हो पाया जब समस्त गांव वालों को ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ा तो ग्राम वासियों ने पाइप डालकर पुल का निर्माण कर लिया था लेकिन कुछ समय पहले सीहोर कलेक्टर और एसपी के निर्देश के बाद इस पुल को छतिग्रस्त कर दिया गया था जिसके कारण नया गांव खेड़ा के निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इस गांव के समस्त व्यक्ति इलाज कराने के लिए छिपानेर आते है सब्जी बेचने वाले भी इसी मार्ग से नसरुल्लागंज सब्जी बेचने आते थे साथ ही आठवीं से बारहवीं तक के बच्चे इसी पुल पर से गुजर कर छिपानेर पढ़ने आया करते थे जब से कच्चे पुल का क्षतिग्रस्त किया गया है जब से समस्त नया गांव खेड़ा निवासी परेशान हो रहे हैं उन सभी की गुजारिश है कि इस पुल का निर्माण करवाया जाए जिससे जो असुविधा हो रही है उसे सुविधा मिल जाए साथ ही गांव वालों ने कहा है कि किसी कारण से प्रशासन को ऐसा लगता है इस मार्ग से अवैध रेत उत्खनन हो रही है तो बहे नाका लगा दे पुलिस चौकी बना दे हमें कोई तकलीफ नहीं है लेकिन हमारे आने जाने वाले रास्ते को बार-बार सती ग्रस्त ना करें
Home
सीहोर
सिहोर~नसरुल्लागंज तहसील एवं खातेगांव तहसील को जोड़ने वाला छिपानेर से नयागांव खेड़ा जाने के लिए पुल का निर्माण किया गया था जो कई साल पहले छतिग्रस्त हो गया था~~
इसी के चलते ग्राम वासियों ने पाइप डालकर कच्चे पुल का निर्माण किया था जिसे सीहोर प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त करवा दिया गया जिससे कारण समस्त ग्रामवासी एवं स्कूल बच्चे हो रहे हैं परेशान~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~
Post A Comment: