नसरुल्लागंज ~तहसील की ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए का हुआ है गोलमाल जिन पशुओं के लिए बनाने से टीन सेट पंचायत अधिकारियों की मिलीभगत से बनवा दिए हितग्राहियों के घर के चादर ~~
पशु के नाम पर योजना पर कर दिए पंचायतों ने लाखों रुपए खर्च तब भी पशु खड़ा है सड़क पर ~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~
भारत में प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी पशु टीन सेट बकरी टीन सेट योजना निकाली गई थी जो कि ग्राम पंचायत द्वारा संचालित की जा रही थी जिसमें 10 पशुओं के लिए ₹₹102000 एवं 5 पशुओं के लिए ₹64000 एवं बकरी सेठ के लिए ₹46000 स्वीकृत हुए हैं इसी योजना में नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम पंचायत चीच एवं नीलकंठ ग्राम पंचायतों में कहीं हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिया गया लेकिन सचिव सरपंच इंजीनियर की मिलीभगत से जिस जानवर के लिए यह योजना का लाभ दिया गया था वह जानवर आज भी रोड पर खड़ा हुआ है और समस्त योजनाओं का लाभ इन अधिकारी की मिलीभगत से हितग्राहियों को अपने पर्सनल टीन शेड बनाने के लिए कर दिया गया और समस्त भुगतान भी इन हितग्राहियों के खाते में डाल दिया गया है जब समस्त योजनाओं को देखा गया कि कितने पशु सेठ बकरी सेठ ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए हैं तो क्या पता चले कि एक भी पशु सेट है मैं बकरी सेट नहीं बनाए गए इस विषय पर ग्राम पंचायत सचिव माखन पवार से पूछा गया कि ग्राम पंचायत में कितने पशु सेठ बने हैं तो उन्होंने बताया कि समस्त पशु सेठ बन के तैयार हो गए हैं लेकिन हकीकत तो यह है कि ग्राम पंचायत चीच में एक भी पशु सेट नहीं बना है जो प्रशासन की गाइडलाइन के हिसाब से बने थे समस्त ग्राम पंचायत में 70% के लगभग अपने उपयोग के लिए चादर सेट बनाए हैं 10 %जगह अभी निर्माण कार्य नहीं हुआ है एवं 10% परसेंट टूटे-फूटे तरीके से पशु चादर सेट बना गए हैं
Home
सीहोर
नसरुल्लागंज ~तहसील की ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए का हुआ है गोलमाल जिन पशुओं के लिए बनाने से टीन सेट पंचायत अधिकारियों की मिलीभगत से बनवा दिए हितग्राहियों के घर के चादर ~~
पशु के नाम पर योजना पर कर दिए पंचायतों ने लाखों रुपए खर्च तब भी पशु खड़ा है सड़क पर ~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~
Post A Comment: