।।  *सुप्रभातम्*  ।।
                ।।  *संस्था  जय  हो*  ।।
        ।।  *दैनिक  राशि  -  फल*  ।।
        आज दिनांक 11 दिसंबर 2021 शनिवार संवत् 2078 मास मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि सायं 07:13 बजे तक रहेगी बाद नवमी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 07:00 बजे एवं सूर्यास्त सायं 05:39 बजे होगा । पूर्वा भाद्रपदा नक्षत्र रात्रि 10:32 बजे तक रहेगा पश्चात् उत्तरा भाद्रपदा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा कुंभ राशि मे अपरान्ह 04:16 बजे तक भ्रमण करते हुए मीन राशि मे प्रवेश करेंगे । आज का राहुकाल प्रातः 09:38 से 11:01 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:56 से 12:40 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पूर्व दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो उडद का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।।  जय  हो  ।।

                  *ज्योतिषाचार्य*
          डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
          श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
                  मो. नं.  9425491351

                    *आज का राशिफल*

          मेष :~ आज आप व्यवसाय में उच्च अधिकारियों से आवश्यक चर्चा करेंगे । किसी परियोजना को सरकारी लाभ मिल सकता है । कार्य से प्रवास हो सकता हैं । परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा ।

          वृषभ :~ आपका आज का दिन मिश्र फलदायक रहेगा । व्यापारी व्यापार में धन लगाकर नए कार्य के साथ भविष्य की योजना भी बना सकेंगे । विदेश यात्रा हो सकती है । किसी धार्मिक स्थल के दर्शन से सात्विकता में वृद्धि होगी । 

          मिथुन :~ आपको आज गुस्सा हानि पहुँचा सकती है । बीमार व्यक्ति नई चिकित्सा या आपरेशन न कराएँ । बदनामी न हो इसका ध्यान रखें । कम बोलकर वाद - विवाद से बच सकेंगे । खर्च बढ़ेगा । स्वास्थ्य बिगडेगा । 
 
          कर्क :~ आज आप मौज - शौक की वस्तुएँ , नए वस्त्राभूषण तथा वाहन वगैरह की खरीदारी कर सकेंगे । व्यापारियों को विदेश के व्यापार में लाभ होगा । भागीदारी लाभदायक रहेगी । प्रेमीजनों को प्रणय में सफलता मिलेगी। 

          सिंह :~ आज आप उदासीन वृत्ति और संदेह से मन बेचैन रहेगा । दैनिक कार्य विलंब से पूर्ण होंगे । परिश्रम तो अधिक परंतु फल कम मिलेगा । नौकरी में संभले । साथियों से असहयोग रहेगा । शत्रुओं से संभले । 

          कन्या :~ आपका आज का दिन चिंता और उद्वेग पूर्ण रहेगा । पेट की गड़बडी से स्वास्थ्य खराब होगा । विद्यार्थियों को अवरोध आएँगे । अचानक खर्च आएगा । बौद्धिक चर्चाएँ और समझौते में असफलता मिलेगी । प्रिय व्यक्ति से मिलाप होगा।

          तुला :~ आजके दिन आप सावधान रहे । विचारों की अधिकता से मानसिक स्वस्थ बनाएगी । माता की चिंता सताएगी । पारिवारिक मिल्कियत में सावधानी से काम ले ।

          वृश्चिक :~ आपको आज आर्थिक लाभ होने के साथ भाग्य भी साथ देगा । स्नेहीजनों में प्रेम की अधिकता रहेगी । नए कार्य करने के लिए शुभ है । छोटा प्रवास होगा । 

          धनु :~ आज आप    परिजनों के साथ गलतफहमी से बचें । व्यर्थ खर्च होगा । मानसिक उचाट और दुविधा से कोई निर्णय नहीं ले सकेंगे । कार्यों में निर्धारित सफलता नहीं मिलेगी । दूर के स्थानों में दूर संचार द्वारा संपर्क होगा और वह लाभदायक रहेगा ।

          मकर :~ आज आपके परिवार में मंगलकारी वातावरण रहेगा । दोस्तों और सगे - सम्बंधियों से उपहार मिलेगा । कार्य सरलता से होंगे । नौकरी - व्यवसाय में लाभ होगा । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।

          कुंभ :~ आज आप लेन - देन या जमानत न दे , इसका ध्यान रखे । निवेश गलत न हो , इसका ध्यान रखें । पारिवारिक अनबन होगी । गलतफहमी दुर्घटना आदि से बचे । किसी का भला करने में हानि हो सकती है । 

          मीन :~ आज आप समाज में अग्रिम स्थान प्राप्त कर सकेंगे । सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे । बुजुर्गों और मित्रों का सहयोग मिलेगा । नए मित्र बनेंगे । नौकरी - व्यवसाय में आय वृद्धि होगी । संतान और पत्नी से लाभ होगा । मांगलिक प्रसंग आयोजित किए जाएंगे । ( डाँ.अशोक शास्त्री )

।।  शुभम्  भवतु  ।।  जय  सियाराम  ।।
।।  जय  श्री  कृष्ण  ।।  जय  गुरुदेव  ।।


Share To:

Post A Comment: