भोपाल ~माननीय श्री इरशाद वली (डी.आई.जी) सर के जन्मदिन के शुभ अवसर पर तृप्त सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा बच्चो को मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण ~~
भोपाल (सैयद रिजवान अली )
डीआईजी इरशाद अली के जन्मदिन पर कार्यक्रम नीलकंठ कॉलोनी करोंद क्षेत्र में किया गया। जिस तरह डी.आई.जी. सर कोरोना काल के समय दिन रात लोगो को जागरूकता एवं सेवा में लगे रहे उसी उद्देश्य के साथ संस्थान द्वारा बच्चों एवं उनकी माताओं को मास्क सेनेटाइजर का हमेशा इस्तेमाल करना हाथों को सही तरीके से साफ रखना सिखाया एवं समझाया जा रहा है ताकि थर्ड स्टेज आने से बच्चो को बचाया जा सके.., बच्चो द्वारा वीडियो के माध्यम से डीआईजी सर को जन्मदिन की बधाई दी गई एवं शुक्रिया अदा किया गया।🙏
हमारी संस्थान अनलॉक के बाद से करोंद क्षेत्र के कई बस्तियों झुग्गियों में जाकर यह कार्यक्रम हमारी टीम द्वारा लगातार जागरूकता अभियान कर रही है इस कार्यक्रम को कु. तृप्ति साहू, कु. शैलजा सविता, कु. शिवानी रजक, नेहा सैनी जी, राहुल पवार जी, ज्ञानेंद्र सिंहजी,कृष्णकांत जी द्वारा सफल बनाया गया।
तृप्त सामाजिक सेवा संस्थान की टीम की और से डी.आई.जी. इरशाद सर जी को जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक बधाई
Home
भोपाल
भोपाल ~माननीय श्री इरशाद वली (डी.आई.जी) सर के जन्मदिन के शुभ अवसर पर तृप्त सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा बच्चो को मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण ~~
भोपाल (सैयद रिजवान अली )
Post A Comment: