बाकानेर~सहकारिता दिवस पर वृक्षारोपण किया~~
सैयद रिजवान अली बाकानेर~~
बाकानेर ~ जुलाई को अंतराष्ट्रीय सहकारिता दिवस को मध्यप्रदेश शासन कि मंशा अनुसार "सहकारिता से बेहतर पुनर्निमाण" *वृक्षारोपण* के रूप में मनाया गया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित धार कि शाखा बाकानेर में पौधा रोपण किया गया साथ ही संस्था आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बाकानेर परिसर में भी पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर बैंक शाखा प्रबंधक श्री जितेंद्रसिंह चौहान व कर्मचारी सक्षम अरोरा, राजेश चौहान संस्था प्रबंधक श्री तुलसीराम वर्मा कर्मचारी विकास सेन, जगदीश वास्केल, मुकेश पागनिस, संदीप साल्वे, सखाराम वर्मा उपस्तिथ थे।
Post A Comment: